1.

5.अपने प्रधान अध्यापक के पास फीस माफ करने के लिए प्रथा ना पत्र लिखो ​

Answer»

ANSWER:

मुख्याध्यापक,

19 अगस्त 2020

ग्रांट रोड हाई स्कूल,

मुंबई।

 

 

महोदय, सबसे विनम्रतापूर्वक और सम्मानपूर्वक मैं पूरी फीस रियायत के लिए आवेदन करने का अनुरोध करता हूं, क्योंकि मेरा परिवार बेहद तंग परिस्थितियों से गुजर रहा है, और आपकी दयालु सहानुभूति कार्रवाई के लिए निम्नलिखित तथ्यों को रखना चाहिए:

मैंने मध्य विद्यालय परीक्षा को बहुत ही विश्वसनीय तरीके से पास किया है, भारी बाधाओं के बावजूद मुझे आर्थिक और शिक्षा दोनों मोर्चों पर लड़ाई लड़नी पड़ती है।

मेरे पिता मुंबई सचिवालय में सहायक हैं, महीने में दो हजार रुपये से कम कमा रहे हैं, जबकि उनके पास घर में खिलाने के लिए बीस मुंह हैं।

मैं पाकिस्तान का एक शरणार्थी हूं, जहां हमने अपना सब कुछ गंवा दिया है और भारत सरकार या मुंबई सरकार की ओर से नकद या किसी तरह का एक पैसा नहीं मिला है।

मुझे पिछले चार वर्षों के दौरान व्यवस्थित रूप से पूर्ण-शुल्क रियायत मिलती रही है जो मुझे इस स्कूल में पढ़ने का सम्मान मिला है।

मैं स्कूल में किसी भी तरह के अंशकालिक काम करने के लिए तैयार हूं। यदि आवश्यक हो, तो मेरे स्कूल की फीस के बदले।

यह विश्वास करते हुए कि आपके बड़े-बड़े हृदय से आप पिछले वर्षों के दौरान पूर्ण रूप से रियायत देंगे।

मैं भीख माँगता हूँ,

सधन्यवाद

महोदय,

आपके सबसे आज्ञाकारी छात्र,

मीनू भारद्वाज

रोल नंबर 22

नौवीं कक्षा, अनुभाग सी।

Explanation:



Discussion

No Comment Found