1.

5.”बच्चे गाड़ियों से खेल रहे हैं।“' इसमें कौन सा कारक है ? 1m 1.अपादान कारक 2.करण कारक 3.संबंध कारक fast plz

Answer»

”बच्चे गाड़ियों से खेल रहे हैं।“ इस वाक्य में करण कारक है।वाक्य में क्रिया तथा संज्ञा और सर्वनाम के बीच होने वाले सम्बन्धो को कारक कहते हैं।कारक के 8 भेद होते हैं।कर्ता कारक - नेकर्म कारक - कोकर्ण कारक - से , के द्वारासम्प्रदान कारक - के लिए अपादान कारक - से अधिकरण कारक - में , परसम्बन्द्ध कारक - का , के , कीसम्बोधन - हे! , अरे!संज्ञा का जिस रूप से किसी चीज़ का दूसरी से अलग होने का बोध हो उसे अपादान कारक कहते हैं। जैसे : राम छत से गिर गया।संज्ञा आदि शब्दों के जो रूप से क्रिया के करने का बोध हो उसे करण कारक कहते हैं। जैसे : बालक फुटबॉल से खेल रहे हैं।शब्द के जिस रूप से किसी वस्तु का दूसरी वस्तु से सम्बन्ध प्रकट हो उसे सम्बंध कारक कहते हैं । जैसे: यह राम का घर है।



Discussion

No Comment Found