1.

5 sentences about ghaf tree in hindi

Answer» TION:पेड़ कुदरत का एक अनमोल तोफा हैं यह हमें फ़ल , लकड़ी और ईंधन इत्यादि देते हैं।पेड़ हमारे लिए ऑक्सीजन छोड़ते हैं और कार्बनडाईऑक्सइड को खींच लेते हैं।वृक्ष भूमि को उपजाऊ बनाते हैं क्योंकि पेड़ों की जड़ें भूमि के कटाव को रोके रखने में सक्षम होती हैं।यदि धरती पर ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाए जाएं तो प्रदूषण और ग्लोबल वार्मिंग की समस्या को खत्म किया जा सकता है।पेड़ धरती के तापमान को बढ़ने से रोकते हैं।पक्षी , गिलहरी , वानर आदि पेड़ों पर शरण लेते हैं।पेड़ों से हमें रबड़ , गोंद , दातुन , जड़ी बूटियां हासिल होती हैं।पृथ्वी पर जितने ज्यादा पेड़ पौधे होंगे उतनी ही धरती पर हरियाली और खुशहाली होगी।पेड़ पौधे बारिश लाने में मदद करते हैं।यह वातावरण की वायु को शुद्ध रखते हैं। जिस शुद्ध हवा सांस लेते हैं वह पेड़ों के माध्यम से ही शुद्ध होकर आती है।इसीलिए हमें पेड़ों की महत्ता को भूलना नहीं चाहिए और हमें अधिक अधिक से पेड़ जरूर लगाने चाहिए।


Discussion

No Comment Found