1.

८ « _डन्पब्द- ललिलिस छठ [0 ot B PoweS\नि 1 =x

Answer»

बेंज़ीनयाधूपेन्यएकहाइड्रोकार्बनहै जिसका अणुसूत्रC6H6है। बेंजीन का अणु ६कार्बनपरमाणुओं से बना होता है जो एक छल्ले की तरह जुड़े होते हैं तथा प्रत्येक कार्बन परमाणु से एकहाइड्रोजनपरमाणु जुड़ा होता है।

बेंजीन,पेट्रोलियम(क्रूड ऑयल) में प्राकृतिक रूप से पाया जाता है।कोयलेके शुष्क आसवन सेअलकतरातथा अलकतरे केप्रभाजी आसवन(fractional distillation) से बेंजीन बड़ी मात्रा में तैयार होता है।प्रदीपन गैससे प्राप्त तेल सेफैराडेने 1825 ई. में सर्वप्रथम इसे प्राप्त किया था। मिटशरले ने 1834 ई. मेंबेंज़ोइक अम्लसे इसे प्राप्त किया और इसका नाम बेंजीन रखा। अलकतरे में इसकी उपस्थिति का पता पहले पहल 1845 ई. में हॉफमैन (Hoffmann) ने लगाया था।जर्मनीमें बेंजीन को 'बेंज़ोल' कहते हैं।

बेंजीन रंगहीन, मीठी गन्थ वाला, अत्यन्त ज्वलनशील द्रव है। इसका उपयोगएथिलबेंजीन्नऔरक्यूमीन(cumene) आदि भारी मात्रा में उत्पादित रसायनों के निर्माण में होता है। चूँकि बेंजीन काऑक्टेन संख्याअधिक होती है, इसलियेपेट्रोलमें कुछ प्रतिशत तक यह मिलाया गया होता है। यहकैंसरजनहै जिसके कारण इसका गैर-औद्योगिक उपयोग कम ही होता है।



Discussion

No Comment Found