1.

A और B ने साझेदारी में एक व्यापार शुरू किया और वे `7:9` ने अनुपात में अपनी पूँजी निवेश करते है तीन महीने बाद A अपनी पूँजी का `(2)/(3)` भाग निकाल लेता है तथा प्ररंभा से चार माह B बाद अपनी पूँजी का `33 (1)/(3)%`निकाल लेता है। यदि 9 माह के अंत में कुल रुपये 10201 का लाभ हुआ हो, तो उसमे से प्रत्येक का हिस्सा क्या होगा ?A. रुपये 3535, रुपये 6666B. रुपये 3055, रुपये 5555C. रुपये 4505, रुपये 1345D. रुपये 3545,रुपये 3333

Answer» Correct Answer - A
Note: In such type of question we can assume ratio as per our need to avoid fraction. (इस तरह के प्रश्नों में हम अनुपात कुछ भी मान सकते है )
`{:(,A,:,B),("Capital"rarr.,7xx3,,9xx3),(,A,:,B),("New Ratio"rarr.,21x,:,27x):}`
Total capital invested by A in 9 months (नौ महीने में A का निवेश )
`= 21 x xx 3 +7x xx 6 = 105x`
Total capital of B invested in 9 months (नौ महीने में B का निवेश )
`=27 x xx 4x +18x xx 5`
`{:(A,:,B),("Capital,"105x,:,198x):}`
According to the question.
`(105x +198x) = Rs. 10201`
`303 x = 10201`
`x = Rs.(10201)/(303)`
Hence, share of A (Aका हिस्सा )
`=105 xx (10201)/(303) = Rs. 3535`
Share of B (का हिस्सा ) `=198 xx (10201)/(303) =Rs. 6666`


Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions