1.

A Hindi Poem 10-20 lines on Hindi Diwas.. No Spam​

Answer»

हिन्दी इस देश का गौरव है, हिन्दी भविष्य की आशा हैहिन्दी हर दिल की धड़कन है, हिन्दी जनता की भाषा हैइसको कबीर ने अपनायामीराबाई ने मान दियाआज़ादी के दीवानों नेइस हिन्दी को सम्मान दियाजन जन ने अपनी वाणी से हिन्दी का रूप तराशा हैहिन्दी हर क्षेत्र में आगे हैइसको अपनाकर नाम करेंहम देशभक्त कहलाएंगेजब हिन्दी मे सब काम करेंहिन्दी चरित्र है भारत का, नैतिकता की परिभाषा हैहिन्दी हम सब की ख़ुशहालीहिन्दी विकास की रेखा हैहिन्दी में ही इस धरती नेहर ख़्वाब सुनहरा देखा हैहिन्दी हम सबका स्वाभिमान, यह जनता की अभिलाषा हैplease FOLLOW me



Discussion

No Comment Found