1.

(a) निम्नलिखित में से कौन वैद्युत-चुम्बकीय तरंगों की उत्पत्ति का स्रोत हो सकता है? कारण दोजिए। (i) नियत वेग से गतिमान आवेश, (ii) वृत्तीय गति करता हुआ आवेश, (iii) स्थिर आवेश। (b) वैद्युत-चुम्बकीय वर्णक्रम का वह भाग बताइए जिससे (i) `10^(20)` Hz, (ii) `10^(9)` Hz आवृत्ति की तरंगें सम्बन्धित हों।

Answer» Correct Answer -
(a) नियत वेग से गतिमान आवेश अथवा स्थिर आवेश में त्वरण नहीं होता। अत: ये वैद्युत-चुम्बकीय तरंगों की उत्पत्ति के स्रोत नहीं हो सकते। वृत्तीय गति करते हुए आवेश की गति त्वरित गति होगी, अत: यह वैद्युत-चुम्बकीय तरंगों की उत्पत्ति का स्नरोत हो सकता है।


Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions