InterviewSolution
| 1. |
a ryming poem about rain in hindi. Please answer properly.DO NOT TYPE UNRELATED STUFF.THE FIRST ONE TO ANSWER PROPERLY WILL BE MARKED AS BRAINLIST. |
|
Answer» कविता का नाम: वर्षा बहार सबके मन को लुभा रही हैवर्षा बहार सबके मन को लुभा रही है ।उमड़-घुमड़ कर काले बदरा छा रहे है ।।चपला भी चमक कर रोशनी बिखेर रहे है ।गुड़-गुड़ कर के बादल भी गरज रहे है ।।ठंडी-ठंडी हवा चल रही मन को भा रही है ।बागों में लताओं पर फूल खिल रहे है ।।मदमस्त मोर पीहू पीहू करके नाच रहा है ।कोयल भी मस्त राग सुना रही है ।।मेंढक भी प्यारे संगीत गा रहे है ।बाज भी बादलों के ऊपर उड़ान भरकर इतरा रहा है ।।कल कल करती नदियां, इठलाती हुई बह रही है ।मानो कोई नया संगीत सुना रही है ।।बागों में फूल खिल रहे, सुगंध मन को भा रही है ।सावन में झूले पर झूल रही है बिटिया ।।वर्षा बहार भू पर जीवन की ज्योति जला रही है ।वर्षा बहार सबके मन को लुभा रही है ।। – नरेंद्र वर्मा |
|