1.

अ-सा दबाव दम धौट्टीताहे?​

Answer»

Explanation:

अमर उजाला ब्यूरो

हिसार। नलवा से विधायक एवं पूर्व राज्यसभा सांसद रणबीर सिंह गंगवा ने कृषि मंत्री ओपी धनखड़ के उन बयानों पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है, जिसमें उन्होंने कहा है कि बीजेपी धोती खंडके वाले लोगों को हटाकर पंचायत में जींस वाले लोग लेकर आई है। विधायक ने कहा कि बीजेपी के नेता सत्ता के नशे में होकर इस तरह की उल-जुलूल बयानबाजी कर रहे हैं। धोती खंडका हमारी सांस्कृतिक धरोहर है और इनको पहनने वाले आज भी ऐसे मामलों को सुलझाने का दम रखते हैं, जिन्हें शासन-प्रशासन नहीं सुलझा सकता। विधायक गंगवा 22 जून को एसवाईएल को लेकर नई अनाज मंडी में किए जाने वाले जेल भरो आंदोलन को लेकर आजाद नगर गीता कॉलोनी में वार्ड वासियों से रूबरू हो रहे थे।

विधायक गंगवा ने कहा कि भाजपा हरियाणवी संस्कृति का मजाक बना रही है। धोती खंडका वाले लोग स्वाभिमानी लग हैं और आने वाले समय में यही धोती खंडके वाले लोग बीजेपी को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाएंगे। विधायक गंगवा ने कहा कि बीजेपी सरकार भी आम जनता को कभी जात पात के नात पर तो कहीं पर धर्म के नाम पर आपस में लड़वाने का काम कर रही है। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वे 22 जून को नई अनाज मंडी में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचकर इनेलो के जेल भरो आंदोलन को सफल बनाएं ताकि सरकार पर दबाव बनाया जा सके। इस मौके पर चत्तर सिंह स्याहड़वा, सतबीर वर्मा, हलका प्रधान सतपाल सरपंच, बीएसपी हलका प्रधान रघुबीर चौहान, बीएसपी हलका महासचिव राजेश राठी, हरफूल खान भट्टी, प्रवीण ढांडा, सोमबीर श्योरण, कृष्ण गोदारा, राममेहर सहारण सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।

देश और दुनिया की पल-पल की खबरों के लिए सब्सक्राइब करें अमर उजाला का टेलीग्राम

DOWNLOAD Amar UJALA App for Breaking NEWS in Hindi & Live UPDATES. HTTPS://www.amarujala.com/channels/downloads?tm_source=text_share



Discussion

No Comment Found