1.

आप अपने विद्यालय की ओर से किसी नाटक का प्रदर्शन करने मुंबई गए हैं। अपनी मां को पत्र लिखकर उन्हें सूचित कीजिए कि आपको दूरदर्शन के एक धारावाहिक नाटक में काम करने के लिए चुना गया है। नाटक में आपका क्या स्थान है। अपनी उत्तेजना तथा योजना का वर्णन कीजिए।​

Answer»

_____________(पत्र भेजने का पता )

_____________(पत्र भेजने की दिनांक )

आदरणीय माता जी ,

सुप्रेम नमस्कार

आपको यह जानकर खुशी होगी कि मेरा चयन हमारे विद्यालय के द्वारा प्रदर्शित किए जाने वाले नाटक में हो गया है ,इसके प्रदर्शन के लिए हमें मुंबई जाना होगा।इस नाटक को आप दूरदर्शन पर भी देख पाएंगी।इस नाटक में मैं डाक्टर की अहम भूमिका निभाने वाली हूँ। हमने इसके लिये जी-जान से मेहनत की है ।मेरे साथ मेरे कुछ अन्य साथी भी इस नाटक में भाग ले रहे हैं।

मैं आशा करती हूँ कि आपको हमारा यह नाटक आवश्य ही पसंद आएगा।

आपकी पुत्री

___________(आपका नाम )



Discussion

No Comment Found