1.

आप शीतकालीन छुट्टियों में भ्रमर् के वलए पंचमढ़ी जाना चाहते है अपने वमत्र/सखी को अपने साथ जाने के वलए पत्र वलवखए

Answer»

HomeHindi letterमित्र को जन्मदिन का निमंत्रण पत्रमित्र को जन्मदिन का निमंत्रण पत्रINFORMATION HUBBJanuary 26, 2019मित्र को जन्मदिन का निमंत्रण पत्र ९\१० गली नम्बर १५ दयारामपुर रोहतक दिनांक - २७/१/२०१९ प्रिय मित्र सुरेंद्र सप्रेम नमस्ते आशा है तुम स्वस्थ एवं प्रसन्नचित होंगे | तुम्हे यह जानकर प्रसन्नता होगी कि अगले सप्ताह दिनांक -३/२/२०१९ को मेरा जन्मदिन है | इस अवसर पर मेरे माता पिता ने एक समारोह आयोजित किया है | मै तुम्हे इसमें भाग लेने के लिए अमांत्रित करता हूँ | समारोह सायं ६ बजे मेरे घर पर आयोजित किया जायेगा | कार्यक्रम इस प्रकार है - केक करने का समय - सायं ६:१५ सांस्कृतिक कार्यक्रम - सायं ७ से ८:३० बजे तकभोज - रात्रि ९ बजे से आशा है तुम समय से पहले ही उपस्थित हो जाओगे अपनी बहन को भी साथ लाना तुम्हारा मित्र राजेश कुमार



Discussion

No Comment Found