1.

आपके अनुसार सरकारी दफ्तर कैसा होना चाहिए और वहाँ काम करने वाले अधिकारी किस प्रकार अपने कार्य कर सकते हैं?​

Answer»

ANSWER:

अक्सर सरकारी दफ्तरों में अपना काम करावाने में समय कि बरबादी होती है तो यह अफसरों कि कमी या उनके आलस्य के कारण भी होती क्योंकि वह जानते हैं काम करो या न करो पैसे समय पर मिल जायेगे तो सरकार को उन पर थोड़ी सख्ती बरतनी होगी तथा जो समय पर काम पुरा नही करेगा तो उसके पैसे काट लेने चाहीए और जिस कार्यालय में अफसरों कि कमी होतो तुरंत पेपर में छाप दे तुरंत लोगों कि भीड़ लगेगी और उसमें से योग्य हो उसका चयन करें और नौकरी दे इससे लौगो का वक़्त बर्बाद भी नहीं होगा समय कि भी बचत होगी



Discussion

No Comment Found