1.

आपके नगर की सड़क मरम्मत के लिए नगर पालिका को पत्र लिखिए |​

Answer»

सेवा में,

उपायुक्त

नगर निगम, “आपके शहर का नाम"

विषय- सड़क की मरम्मत हेतु प्रार्थना पत्र

महोदय,

सविनय निवेदन है कि हमारे मोहल्ले(मोहल्ले का नाम/ एरिया का नाम) की सडकें ठीक ढंग से न बने होने के कारण तेज़ वर्षा होने से टूट जाती हैं। जिससे जगह-जगह जलभराव हो जाता है। भरे हुए गंदे पानी से बीमारियां और गड्ढों से दुर्घटनाएं आये दिन होती रहती हैं। अतः आपसे निवेदन है कि इन जर्जर सड़कों की जल्द से जल्द मरम्मत करवाएं।

धन्यवाद!

आपका नाम

निवासी- आपका निवास

दिनांक- आवेदन पत्र देने की तारीख



Discussion

No Comment Found