InterviewSolution
Saved Bookmarks
| 1. |
आपकी निगाहों में महान बनने के लिए कौन-कौन से गुणों का होना आवश्यक है? हिंदी क्वेश्चन |
|
Answer» सफल आदमी बनने के लिए क्या गुण होने चाहिए? एक अच्छा और सफल आदमी बनने के लिए हम में क्या गुण होने चाहिए? सफल इंसान बनने के लिए हमारा व्यवहार कैसा होना चाहिए? आज दुनिया का हर आदमी सफल बनना चाहता है। सभी चाहते है कि मुझे भी सब पसंद करे। में भी एक सफल और कामयाब बंदा होता पर सफलता, (SUCCESS) कामयाबी फौकट में थोड़ी मिलती है ये भी एक मंजिल कि तरह है जिसे पाने के लिए हम में कुछ खास गुण होने चाहिए उन्ही गुणों के बारे में मैं आपको इस POST में बता रहा हु कि एक सफल आदमी बनने के लिए आप में क्या गुण होने चाहिए। |
|