1.

आपने इस लेख में एक बस की यात्रा के बारे में पढ़ा। इससे पहले भी आपएक बस यात्रा के बारे में पढ़ चुके हैं। यदि दोनों बस-यात्राओं के लेखकआपस में मिलते तो एक-दूसरे को कौन-कौन सी बातें बताते? अपनी कल्पनासे उनकी बातचीत लिखिए।​

Answer»

ANSWER:

लेखक ने अपने जीवन की दो घटनाओं में रेलवे के टिकट बाबू और बस कंडक्टर की अच्छाई और ईमानदारी की बात बताई है। आप भी अपने या अपने किसी परिचित के साथ हुई किसी घटना के खारे में बताइए जिसमें किसी ने बिना किसी स्वार्थ के भलाई, ईमानदारी और अच्छाई के कार्य किए हों।

Explanation:

this the answer



Discussion

No Comment Found