InterviewSolution
Saved Bookmarks
| 1. |
आसवित जल विद्युत का चालक क्यों नहीं होता , जबकि वर्षा जल होता है ? |
| Answer» वर्षा के जल में `CO_(2), SO_(2)` जैसी गैसें घुली होती है , जो कार्बनिक अम्ल `(H_(2)CO_(3))` , सल्फ्यूरिक अम्ल `(H_(2)SO_(3))` आदि बनाती है तथा इनका आयनों में विच्छेदन होता है । इसीलिए वर्षा जल में विद्युत का चलन होता है । आसवित जल में घुलनशील लवण या गैसें नहीं होती अतः इसका आयनीकरण नहीं होता और इसमें विद्युत का चालन भी नहीं होता । | |