1.

ताँबे और पीतल के बर्तन और मूर्तियाँ नींबू रगड़ने से चमक जाते है , क्यों ?

Answer» ताँबे और पीतल के बर्तनों एवं मूर्तियों की सतह पर कॉपर ऑक्साइड की परत जम जाती है । नींबू में उपस्थित सिट्रिक अम्ल इससे अभिक्रिया कर लवण बनाता है , जो जल से धोने पर आसानी से घुल जाता है । अतः इससे ताँबे और पीतल की सतह चमकने लगती है ।


Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions