InterviewSolution
| 1. |
आयोजन धंधे का विभाग है तो व्यवस्थातंत्र शरीर का ढाँचा है । |
|
Answer» मानव शरीर में मस्तिष्क का महत्त्वपूर्ण स्थान है आयोजन एवं नीतियों को निश्चित करता है और पूरे शरीर को नियमन करने की व्यवस्था करता है अर्थात् दिमाग मनुष्य के सम्पूर्ण शरीर का संचालन करता है इसी प्रकार आयोजन के द्वारा औद्योगिक इकाई के नीति-नियम एवं उद्देश्य निश्चित किये जाते हैं । आयोजन के द्वारा औद्योगिक इकाई का संचालन होता है । दूसरे शब्दों में मानवशरीर करता है क्योंकि मानव शरीर भी एक ढाँचे के समान है । इसी प्रकार आयोजन एक बौद्धिक प्रक्रिया है और व्यवस्थातंत्र एक ढाँचा है. आयोजन के नीति-नियमों का पालन व्यवस्थातंत्र के द्वारा किया जाता है । इसलिए यह कहा जा सकता है कि आयोजन धन्धादारी इकाई का दिमाग है और व्यवस्थातंत्र उसका शरीर है । |
|