1.

‘व्यवस्थातंत्र यह इकाई का शरीर है और आयोजन यह इनका प्राण है ।’ समझाइए ।

Answer»

इकाई के ध्येय को सिद्ध करने और कार्य सफलता का आधार इकाई के कर्मचारियों के मध्य कार्यों का स्पष्ट विभाजन, अधिकार व दायित्व का विभाजन, अधिकार को सौंपना जैसी बातों पर निर्भर करता है । संचालन की प्रक्रिया में जो हेतु निर्धारित होते है उन्हें विधिवत रूप से अमल में रखने के लिए व्यवस्थातंत्र अनिवार्य है । जिससे कहा जा सकता है कि व्यवस्थातंत्र यह इकाई का शरीर है और आयोजन यह इनका प्राण है । और संचालन यह धंधाकीय साहस का मस्तिष्क है ।



Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions