1.

आयोजन का एक उद्देश्य बेरोजगारी को दूर करना था ।’ फिर भी बेरोजगारी दूर नहीं हुयी है । समझाइए ।

Answer»

बेरोजगारी एक वैश्विक समस्या है । भारत भी बेरोजगारी की समस्या से मुक्त नहीं है । प्रथम योजना से ही बेरोजगारी को दूर करने का लक्ष्य रखा गया था । आर्थिक विकास पर भार दिया गया था । आयोजन काल के दरम्यान भारत में आर्थिक विकास तेजी से बढ़ा । परंतु आर्थिक विकास के संदर्भ में रोजगारी के अवसर नहीं बढ़ सके । परिणाम स्वरूप बेरोजगारी को दूर करने में आयोजन निष्फल गया है । जो आयोजन की मर्यादा है ।



Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions