1.

गरीबी आयोजन की मर्यादा है ।’ विधान समझाइए ।

Answer»

भारत जैसे विकासशील देशों में गरीबी की समस्या अधिक देखने को मिलती है । गरीबी मात्र भारत की ही नहीं एक वैश्विक समस्या है । भारत में गरीबी को दूर करने के लिए आयोजन के आरम्भ से ही प्रयास किया गया । विशेष रूप से पाँचवीं और छठवीं योजना में गरीबी को दूर करने का विशेष लक्ष्य रखा गया था । भारत में ग्यारह योजनाएँ पूरी हो चुकी हैं । फिर भी भारत में गरीबी देखने को मिलती है । अर्थात् आयोजन गरीबी को दूर करने में निष्फल गया है । इसलिए ऐसा कहते हैं कि गरीबी आयोजन की मर्यादा है ।



Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions