InterviewSolution
Saved Bookmarks
| 1. |
अभिक्रिया का वेग स्थिरांक क्या है? |
|
Answer» यदि किसी रासायनिक अभिक्रिया में किसी क्षण अभिकारक का आण्विक सान्द्रण C हो, तो उस समय अभिक्रिया का वेग (dx/dt) , सान्द्रण C के समानुपाती होता है, अर्थात् dx/dt ∝ C या dx/dt = kC जहाँ, k एक स्थिरांक है, जिसे वेग स्थिरांक कहते हैं। अब यदि C= 1 तो dx/dt = k अतः स्थिर ताप पर अभिकारक पदार्थ के इकाई सान्द्रण पर होने वाले अभिक्रिया के वेग को उसे अभिक्रिया का वेग स्थिरांक कहते हैं। |
|