|
Answer» अच्छी संगति से ये लाभ होते हैं – - अच्छी संगति से हम भी अच्छे बन जायेंगे।
- अच्छी संगति से हमें सुख पहुँचता है।
- अच्छी संगति के कारण ही हमें आध्यात्मिक (परलौकिक) चिंतन मिलता है।
- अच्छी संगति से ही हमें सद्बुद्धि, परोपकारिता, सेवा, भलाई आदि भावनाएँ जागृत होते हैं।
- अच्छी संगति से हम विख्यात बनेंगे।
- अच्छी संगति से हम आसानी से समस्याओं से बाहर आ सकते हैं।
- अच्छी संगति से उत्तम जीवन बिता सकेंगे।
- अच्छी संगति से ही हमें विवेक, विनय, नेक आदि गुण मिलते हैं।
- अच्छी संगति कल्पवृक्ष जैसा है।
|