InterviewSolution
Saved Bookmarks
| 1. |
प्रश्नों के सही उत्तर दीजिए |रानी सुदेष्णा का भाई कीचक बड़ा ही बलिष्ठ और प्रतापी वीर था । मत्स्य देश की सेना का वही नायक बना हुआ था | उसने अपने कुल के लोगों को साथ लेकर मत्स्याधिपति बूढे . विराटराज की सत्ता पर अप्रत्यक्ष रूप से अधिकार कर लिया था । कीचक की धाक लोगों में ऐसी बनी हुई थी कि लोग कहा करते थे कि मत्स्य देश का राजा तो कीचक ही है ।1. रानी सुदेष्णा का भाई कौन था ? (आ)अ) युधिष्ठिरआ) कीचकइ) विराटराजई) हनुमान2. विराट किस देश के राजा थे?अ) मगधराजआ) पांचालइ) मत्स्य देशई) वैदेह3. देश की सेना का नायक कौन बना हुआ था ?अ) कीचकआ) विराटराजइ) भीमई) हनुमान |
Answer»
|
|