1.

‘अधिकार और दायित्व का विभाजन यह व्यवस्थातंत्र का आधार है ।’ समझाइए ।

Answer»

अधिकार और दायित्व का विभाजन यह व्यवस्थातंत्र का आधार है । उपरोक्त कथन सत्य है । व्यवस्थातंत्र में अलग-अलग विभागों की रचना की जाती है । विभिन्न विभागो और व्यक्तियों के मध्य अधिकार और दायित्व को सौंपा जाता है । व्यवस्थातंत्र में अधिकार व दायित्व के मध्य सन्तुलन बना रहना चाहिए । अर्थात् कर्मचारियों को योग्य प्रमाण में अधिकार और दायित्व को सौंपा जाना चाहिए । यदि आवश्यकता से अधिक अधिकार दिया गया हो तो अधिकार का दुरुपयोग हो सकता है । यदि दायित्व के प्रमाण में अधिकार कम दिया गया हो तो अधिनस्थ थोड़ा दायित्व कम करने का प्रयत्न करेगा अथवा उनको सौंपा गया कार्य करने में असफल होगा ।



Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions