InterviewSolution
| 1. |
अधिकार एवं दायित्व के बीच समतुला व्यवस्थातंत्र का आधार है । |
|
Answer» सत्ता एवं जवाबदारी के बीच समानता होती है । तो जवाबदारी योग्य रीत से पूरी की जा सकती है । इकाई के कार्य का स्थिररुप से हो । दो विभागीय अधिकारियों को सत्ता प्रदान करनी पड़ती है और कार्य के परिणाम के लिए सहायकों को जवाबदारी स्वीकार करनी पड़ती है । विभागीय अधिकारी सत्ता प्रदान करते समय योग्य जवाबदारी भी निश्चित कर देता है यदि सत्ता एवं जवाबदारी के बीच समानता नहीं होगी तो व्यवस्थातंत्र का ढाँचा बिन कार्यक्षम साबित होगा । यदि सत्ता से अधिक जवाबदारी होती है । सत्ता को भी उचित रूप से जवाबदारी नहीं निभायी जा सकती है । यदि जवाबदारी से सत्ता अधिक प्रदान की जाती है । तो सहायक सत्ता का दुरुपयोग करने लगते है इसलिए सत्ता एवं जवाबदारी के बीच समतुला होनी चाहिए । |
|