1.

अमिताभ बच्चन के शो कौन बनेगा करोड़पति में मंगलवार यानी 12 नवंबर को बिहार से जेल सुप्रीटेंडेंट अजीत कुमार पहुंचे. अजीत कुमार ने शो में एक करोड़ रुपए जीते. इसके साथ वह केबीसी-11 के चौथे करोड़पति बन गए हैं. अजीत कुमार ने 7 करोड़ के सवाल पर गेम क्विट कर दिया. पहले आपको वो सवाल बताते हैं जो 7 करोड़ रुपए के लिए अजीत कुमार से सामने पेश किया गया था. सवाल- एक ही दिन में दो अलग-अलग टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में दो अर्धशतक बनाने वाले पहले क्रिकेटर कौन हैं? 7 करोड़ रुपए के इस सवाल के चार ऑप्शन थे- A. नवरोज़ मंगल, B. मोहम्मद हफीज, C. मोहम्मद शहज़ाद, D. शाकिब अल हसनअजीत कुमार ने इस सवाल का जवाब देने के बजाए गेम क्विट कर दिया. इसके बाद अमिताभ बच्चन ने उनसे एक ऑप्शन चुनने के लिए कहा तो उन्होंने A. नवरोज़ मंगल चुना. खैर, ये उत्तर गलत था. इस सवाल का सही जवाब C. मोहम्मद शहज़ाद था.​

Answer»

The first is that language enables us to express our WISHES, feelings, likes, DISLIKES, and ideas—its SYMBOLIC function. This language achieves by encoding and externalising our thoughts. To do this, language uses symbols. ... The symbols that make up English, or any language, consist of two PARTS, a form and a meaning.



Discussion

No Comment Found