InterviewSolution
Saved Bookmarks
| 1. |
अंतिम समय के लिए बिस्मिल अपनी माँ से क्या वर माँगते हैं ? |
|
Answer» अंतिम समय के लिए बिस्मिल अपनी माँ से यह वरदान मांगते हैं कि वे उन्हें ऐसा वर दे कि अंतिम समय भी उनका (बिस्मिल का) हृदय किसी प्रकार विचलित न हो और वे माँ के चरण-कमलों को प्रणाम कर परमात्मा का स्मरण करते हुए शरीर त्याग कर सकें। |
|