1.

अन्तर स्पष्ट कीजिए :चैक और डिमाण्ड ड्राफ्ट.

Answer»
चैक (Cheque)डिमाण्ड ड्राफ्ट (Demand Draft)
खातेदार स्वयं की बैंक पर लिखता हैं ।ड्राफ्ट बैंक की स्वयं की शाखा या प्रतिनिधि बैंक पर लिखा जाता है ।
चैक की सुविधा केवल खातेदार ही प्राप्त कर सकता हैं।डिमाण्ड ड्राफ्ट की सुविधा कोई भी व्यक्ति प्राप्त कर सकता है ।
स्थानिक या प्रादेशिक सभी लेन-देनों के लिए उपयोगी होता है।अधिकांशत: राज्य में अथवा राज्य के बाहर पूँजी भेजने के लिए होता है ।
चैक लिखनेवाला एवं प्राप्त करनेवाला एक ही व्यक्ति हो सकता है ।रकम भेजनेवाला एवं रकम प्राप्त करनेवाले अलग अलग पक्षकार होते हैं ।
चैक की सुविधा खातेदार को प्राय: निःशुल्क प्राप्त होती है ।बैंक ड्राफ्ट प्राप्त करने के लिए बैंक को आवश्यक कमीशन चुकाना होता है ।
खातेदार द्वारा जो रकम बैंक में जमा की जाती है, उसमें से चैक की रकम चुकाई जाती हैं ।रुपये भेजनेवाले व्यक्ति को ड्राफ्ट की रकम बैंक में देनी पड़ती है ।



Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions