1.

अन्तर स्पष्ट कीजिए :जीवन बीमा एवं सामान्य बीमा.

Answer»
जीवन-बीमासामान्य बीमा
जीवन बीमा व्यक्ति के जीवन से सम्बन्धित बीमा लिया जाता है ।सामान्य बीमा में माल, मिलकत से सम्बन्धित बीमा लिया जाता है ।
जीवन बीमा लंबी अवधि का करार है ।सामान्य बीमा अधिक से अधिक एक वर्ष की अवधि का करार है ।
नुकसान मुआवजे और अधिकार परिवर्तन का सिद्धांत लागू नहीं होता है ।बीमे के चारों सिद्धांत लागू होते हैं ।
बीमे की पूरी रकम मिलती है ।नुकसान की रकम सप्रमाण में मिलती है ।
जोखिम निश्चित है ।जोखिम अनिश्चित है ।
एक व्यक्ति जिन्दगी का चाहे जितनी बार बीमा ले सकता है ।एक वस्तु का हम एक ही बीमा ले सकते हैं ।
बीमा लेते समय बीमा योग्य हित हो तो चल सकता है ।नुकसान के समय भी बीमा योग्य हित होना आवश्यक है ।
सुरक्षा के साथ बचत का भी तत्त्व जुड़ा हुआ है ।मात्र सुरक्षा का तत्त्व है ।
पॉलिसी का शरण-मूल्य मिल सकता है ।ऐसी व्यवस्था इस बीमे में नहीं है ।



Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions