 
                 
                InterviewSolution
 Saved Bookmarks
    				| 1. | अनुचुम्बकीय पदार्थों के गुण लिखिए। | 
| Answer» (i) अनुचुम्बकीय पदार्थ शक्तिशाली चुम्बकों द्वारा आकर्षित होते हैं। (ii) जब किसी अनुचुम्बकीय पदार्थ को किसी चुम्बकीय क्षेत्र में स्वतन्त्रतापूर्वक लटकाया जाता है तो वह घूमकर चुम्बकीय क्षेत्र के समान्तर हो जाता है। (iii) जब किसी अनुचुम्बकीय पदार्थ को किसी असमान चुम्बकीय क्षेत्र में रखा जाता है तो वह कम तीव्रता वाले भाग से अधिक तीव्रता वाले भाग की ओर चलने लगता है। (iv) यदि किसी अनुचुम्बकीय द्रव को एक U नली में भरकर नली की एक भुजा को शक्तिशाली चुम्बकीय क्षेत्र में रख दें तो द्रव उस भुजा में थोड़ा ऊपर उठ जाता है। (v) अनुचुम्बकीय पदार्थों की आपेक्षिक चुम्बकशीलता 1 से थोड़ी अधिक होती है। | |