1.

अनुमान और कल्पना1. कुछ लोग बड़ी जल्दी चिढ़ जाते हैं। यदि चाँद का स्वभाव भी आसानी से चिढ़जाने का हो तो वह किन बातों से सबसे ज़्यादा चिढ़ेगा? चिढ़कर वह उन बातोंका क्या जवाब देगा? अपनी कल्पना से चाँद की ओर से दिए गए जवाब लिखो।2. यदि कोई सूरज से गप्पें लगाए तो वह क्या लिखेगा? अपनी कल्पना से गद्य यापद्य में लिखो। इसी तरह की कुछ और गप्पें निम्नलिखित में से किसी एक यादो से करके लिखो-पेड़ बिजली का खंभासड़क पेट्रोल पंप​

Answer»

Answer:

1. स्वभाव भी आसानी से चिढ़ जाने का हो तो वह इन बातों से सबसे ज्यादा चिढ़गे:-

१)रात के अंधेरी में वह रोशनी देते हैं ।

२)उनको सारे बादल डक देते हैं ।

३) वह हमेशा घटते और बढ़ते हैं ।

४)चद्रंगृण की भी बजे से ।



Discussion

No Comment Found