InterviewSolution
Saved Bookmarks
| 1. |
अपने विद्यालय के प्रधानाचार्य को प्रार्थना पत्र लिखिए, जिसमें खेलों का नया सामान मँगवानेका अनुरोध किया गया हो।the one who will answer will mark then as brainliest |
|
Answer» सेवा में, प्रधानाचार्य जी _______ (विद्यालय का नाम) _______ (स्थान) श्रीमान जी, सविनय निवेदन यह है कि हमारे विद्यालय में खेल सामग्री समाप्त हो गयी है। क्रिकेट का सामान टूट फूट गया है, उसकी गेंद भी काफी पुरानी हो चुकी है। वॉलीबॉल और बास्केटबॉल भी खराब हो गईं है। खेलों की प्रतियोगिता भी नज़दीक है।
इसलिए आप से प्रार्थना है की हमारे विद्यालय में समुचित खेल के सामान उपलब्ध कराने की कृपा करें। आशा है की आप हम लोगों की प्रार्थना पर जल्द ही ध्यान देकर हमारे विधालय में खेल के सामान की उचित व्यवस्था की कृपा करेंगे। दिनांक:__________ आपका/आपकी आज्ञाकारी शिष्य, _______ (अपना नाम), _______ (कक्षा) |
|