1.

अपनी दीदी की शादी में जाने हेतु प्रधानाचार्या जी को सात दिन का अवकाश चाहने हेतु प्रार्थना पत्र लिखिए।

Answer»

रामकृष्ण आश्रम रोड़ बसवनगुड़ी बेंगलूरु। दिनांकः 10 जून 2019 सेवा में, श्रीमान प्रधानाचार्य सरकारी महाविद्यालय बेंगलूरु। मान्यवर महोदय, विषय : चार दिन की छुट्टी प्रदान करने के संबंध में आवेदन पत्र। सविनय निवेदन है कि दिनांक 20 जून को मेरी बहन की शादी है। मुझे इस महत्वपूर्ण अवसर पर शादी की तैयारियों में मदद करने एवं विवाह में उपस्थित रहने के लिए चार दिनों के अवकाश की जरूरत है। अतः महोदय आपसे अनुरोध है कि मुझे 18 जून से 21 जून तक छुट्टी प्रदान करने का कष्ट करें। आपकी अति कृपा होगी। आपका आज्ञाकारी मंजुनाथ स्वाम



Discussion

No Comment Found