InterviewSolution
| 1. |
अर्धबेरोजगारी की संकल्पना को विस्तार से समझाइए । |
|
Answer» श्रमिकों उनकी शक्ति का संपूर्ण उपयोग न कर सकते हो अर्थात् कम समय के लिए या योग्यता की अपेक्षा कम योग्यतावाला कार्य स्वीकार करना पड़े तो उसे अर्धबेरोजगार कहते हैं । श्रमिक दिन के जितने घंटे अथवा वर्ष के जितने दिन काम करने की वृत्ति और शक्ति रखता हो उसकी अपेक्षा कम घंटे या दिन से कम काम मिले तो वह अर्धबेरोजगार कहा जाता है । उदाहरण स्वरूप – एक कारखाने या खेत में श्रमिक को आठ घंटे के बदले मात्र पाँच घंटे ही काम मिलता हो तो वह अर्धबेरोजगार कहा जाता है । इस प्रकार ग्रामीण क्षेत्रों में दिखायी देनेवाली मौसमी बेकारी भी अर्धबेकारी है । क्योंकि किसान को कटायी बुआई के मौसम में ही काम मिलता है । शेष मौसम में वह काम बिना बैठा रहता है । |
|