InterviewSolution
| 1. |
अरे मैं अन्य उपयोगी पुस्तक मंगवाने के लिए अपने विद्यालय के प्राध्यापक को आवेदन पत्र लिखें। |
Answer» ✌HERE IS UR ANSWER ✌सेवा में , प्रधानाचार्य , सर्वोदय बालिका विद्यालय, करोलबाग, नई दिल्ली । विषय – मुफ्त वर्दी एवं पाठ्य-पुस्तकें उपलब्ध कराने के संबंध में । महोदय , सविनय निवेदन है कि में आपके विद्यालय में सातवीं कक्षा की छात्रा हूँ । मैं एक निर्धन छात्रा हूँ । मेरे पिताजी मजदूरी करके परिवार का भरण-पोषण करते हैं । उनकी मासिक आय बहुत कम है । ऐसी स्थिति में वे मेरे लिए स्कूल की वर्दी एवं पाठ्य-पुस्तकें खरीद पाने में असमर्थ हैं । अत: श्रीमान से अनुरोध है कि मुझे विद्यालय की और से मुफ्त वर्दी एवं पाठ्य-पुस्तकें उपलब्ध करायी जाएँ । मैं एक मेधावी छात्रा हूँ । वर्दी एवं पुस्तकों की व्यवस्था हो जाने पर मुझे अपनी पढ़ाई जारी रखने में बहुत मदद मिलेगी । इस कृपा के लिए मैं आपका सदैव आभारी रहूँगी। आपकी आज्ञाकारिणी शिष्या गुरविंदर कौर कक्षा – सप्तम ‘ब’ ꧁~Itz..ADITI...꧂ |
|