1.

असंगजनन क्या है ? और इसका क्या महत्व है ?

Answer» प्रजनन की वह विधि जिसमे निषेचन के बिना ही भ्रूण का निर्माण होता है, उसे असंगजनन कहते हैं । उदाहरण - घास , एस्टेर्सिया ।
यदि संकर किस्म के संग्रहित बीज को बुआई करके प्राप्त किया गया है तो उसकी पादप संतति पृथक्कृत होगी और वह संकर बीज की विशिष्टता को अथवा गुण को यथावत नहीं रख पाएगा । यदि एक संकर ( बीज ) असंगजनन से तैयार की जाती है तो संकर संतति में कोई पृथक्करण की विशिष्टताएँ नहीं होगी । इसके बाद किसान प्रतिवर्ष फसल दर फसल संकर बीजों का उपयोग जारी रख सकते हैं और उसे प्रतिवर्ष संकर बीजों को खरीदने की जरुरत नहीं पड़ेगी संकर बीज उद्योग में असंगजनन की महत्ता के कारण दुनियाभर में विभिन्न प्रयोगशालाओं में , असंगजनन की आनुवंशिकता को समझने के लिए शोध और संकर किस्म में असंगजन जीन्स को स्थनान्तरित करने पर अध्ययन चल रहे हैं बागवानी एवं कृषि विज्ञान में असंगजनन के बहुत सारे लाभ हैं ।


Discussion

No Comment Found