InterviewSolution
Saved Bookmarks
| 1. |
असंगठित वित्त (द्रव्य) बाजार किसे कहते हैं ? |
|
Answer» असंगठित वित्त बाजार (Unorganised Money Market) अनौपचारिक होने से इनके उपर किसी केन्द्रीय संस्था का नियंत्रण नहीं होता । इनकी प्रवृत्तियाँ किसी भी नीति-नियम के बिना चलती है । इस वित्त बाजार में वित्त देनेवाले, जमीनदार, वस्तुएँ: गिरवी रखकर वित्त देनेवाले, देशी बैंकर, श्रॉफ आदि का बना हुआ होता है । इन सभी के बीच संकलन का अभाव होता है । असंगठित वित्त बाजार की प्रवृत्तियाँ भारत के ग्राम्य विस्तारों में अधिक विकसित हुई है । ऐसी प्रवृत्तियाँ शहरी विस्तारों में भी देखने को मिलती है । |
|