1.

अतिथि के आने से लेखक का हृदय किस अज्ञात आशंका से घड़क उठा था?(घ) सुखिया का पिता उसकी अतिम इच्छा पूर्ण क्यों नहीं कर पाया?(ङ) कविता में ऐसा क्यों कहां गया है कि देवी माँ के भक्त ही देवी माँ का गौरव छोटा कर रहे थे?(च) देवी माँ के मंदिर का वर्णन कविता के आधार पर कीजिए।​

Answer»
  1. लेखक को लगने लगा कि यह अतिथि कितने दिन के लिए आया है कब तक जाएगा उसका बटवा हिलने लगा इसलिए उसका हृदय आशंका अज्ञात आशंका से खड़क उठा था
  2. सुखिया का पिता जात एवं धर्म की वजह से अपनी बिटिया के लिए मंदिर से फूल नहीं ले जा सका और उसे 7 दिन की सजा मिली क्योंकि वह नीच होकर मंदिर में प्रवेश कर गया तब तक उसके बाद जब वह आएगा सजा काट कर वापस आया तब तक उसकी बेटी मर चुकी थीथी
  3. जब सुखिया के पिता मंदिर में प्रवेश न कर सके क्योंकि वह नीच जाति के थे तब कविता में कहा गया कि देवी मां के भक्ति देवी मां का गौरव छोटा कर रहे थे क्योंकि वह दिन दुखी को माता से मिलने नहीं दे रहे थे
  4. देवी मां के मंदिर ऊंचा पहाड़ों पर था अत्यंत ही सुहाना दृश्य था बड़े-बड़े पेड़ थे और बीच में मंदिर लिखा था


Discussion

No Comment Found