1.

बाजार पद्धति के लक्षण लिखिए ।

Answer»

उत्पादन के साधनों की मालिकी व्यक्तिगत या निजी होती है । बाजार पद्धति में आर्थिक प्रवृत्ति के केन्द्र में लाभ होता है । ग्राहक को पसंदगी करने के विशाल अवसर प्राप्त होते है ।

  • बाजार में सरकार का हस्तक्षेप नहीं होता है । उत्पादन के साधनों का बँटवारा लाभ पर आधारित होता है ।
  • आर्थिक निर्णय भावतंत्र पर आधारित होते है ।


Discussion

No Comment Found