 
                 
                InterviewSolution
 Saved Bookmarks
    				| 1. | बाजारीय सब्जी कृषि नगरीय क्षेत्रों के समीप ही क्यों की जाती है? | 
| Answer» बाजारीय सब्जी कृषि को ‘ट्रक कृषि’ भी कहते हैं। इसके नगरीय क्षेत्रों के समीप किए जाने के कारण निम्नलिखित हैं ⦁ नगरीय क्षेत्रों में जनसंख्या की अधिकता के कारण सब्जी की माँग अधिक होती है और वृहद् बाजार उपलब्ध होता है। ⦁ इन क्षेत्रों में परिवहन की सुविधा के कारण सब्जियाँ आसानी से खपत केन्द्रों पर भेजी जा सकती हैं। ⦁ पूर्ति की तुलना में माँग की अधिकता के कारण सब्जी की कीमत उच्च होती है। | |