1.

बाजारतंत्र की मर्यादाओं की जानकारी दीजिए ।

Answer»

बाजार पद्धति की अनेक कमियाँ हैं जो इस प्रकार है :

  • लाभ को ध्यान में रखकर उत्पादन होने से मोजशोख की वस्तुओं का उत्पादन बढ़ता है तथा आवश्यक प्राथमिक वस्तुओं का उत्पादन घटता है ।
  • राज्य की कोई नीति विषयक भूमिका न होने से प्राकृतिक संपत्ति का अपव्यय होता है ।
  • ग्राहकों की बाजार के प्रति अज्ञानता होने से उनका शोषण होता है ।
  • संपत्ति और आय का केन्द्रीकरण होने से आय की असमानता बढ़ती है ।
  • निरंकुशता (मनमर्जी), आर्थिक अस्थिरता, मजदूरों का शोषण आदि का भय रहता है ।


Discussion

No Comment Found