1.

बाल शोषण से आपका क्या आशय है ? संविधान में इसके विषय में क्या प्रावधान है ?

Answer»

कोमल आयु के बच्चों से उनकी शक्ति के प्रमाण से अधिक काम लिया जाये, कारखानों और इसी प्रकार जोखिमपूर्ण स्थानों पर उन्हें नौकरी पर रखा जायें, इसे बाल शोषण माना जाता है ।

  • 14 वर्ष से कम आयु के बच्चों को – किशोरों को इस प्रकार के खतरनाक कार्यों में नहीं रखा जा सकता । संविधान में ऐसा प्रावधान किया गया है ।
  • बालमजदूरी को संविधान में कानून के तहत दण्डनीय अपराध घोषित किया गया है ।


Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions