| Answer» लोगों के स्वास्थ्य तथा पोषण के स्तर में सुधार हो, इसके लिए राज्य प्रयत्न करेगा, तथा सार्वजनिक स्वास्थ्य तथा सेवाओं में वृद्धि के लिए आवश्यक कदम उठाना, यह राज्य का मौलिक कर्तव्य है । स्वास्थ्य के लिए हानिकारक नशीले पदार्थों, शराब, मादक द्रव्यों आदि पर राज्य प्रतिबन्ध लगाएगा । औषधि उपयोग के अलावा मादक पेय पदार्थ ड्रग्स तथा अन्य नशीले पदार्थों पर राज्य प्रतिबंध लगाएगा ।देश में पर्यावरण प्रदूषण कम कर उसकी सुरक्षा तथा उसमें सुधार हों, इसके लिए राज्य प्रयास करें । देश में आए हुए जंगलों तथा वनस्पतियों की रक्षा के लिए राज्य विशेष व्यवस्था करेंगे ।कर्मचारियों को उनके कार्यस्थल पर स्वास्थ्यप्रद वातावरण प्राप्त हों, निवृत्ति के समय सामाजिक तथा सांस्कृतिक विकास के पर्याप्त अवसर प्राप्त हो, इसके लिए राज्य प्रयत्न करेगा । उनके मानसिक शांति के लिए उन्हें मनोरंजन की सुविधाएँ प्राप्त हों, ऐसे प्रयत्न राज्यों को करने का उल्लेख हैं ।
 |