1.

बैंक देश के आर्थिक विकास का महत्त्वपूर्ण पाया (नीव) है ।

Answer»

बैंक यह देश के आर्थिक विकास की नींव के समान हैं, क्योंकि बैंक के माध्यम से अनेक व्यापारी, उद्योगपति, कम्पनियाँ, व्यक्तिगत मालिकी व साझेदारीवाली संस्थाओं को बैंक के माध्यम से वित्तीय सहायता, सलाह-सूचन-मार्गदर्शन, वित्तीय हस्तांतरण विदेशी मुद्रा में परिवर्तन इत्यादि सेवाएँ प्राप्त होती हैं । इन सबके विकास में भी बैंक की महत्त्वपूर्ण भूमिका होती है । इसके अलावा ये संस्थाएँ बड़े पैमाने में लाभ कमायेगी, आवश्यक कर (Tax) चुकाया जायेगा, परिणामस्वरूप अनेक लोगों को रोजगार मिलेगा, वेतनभोगी कर्मचारी भी आयकर (Income Tax) अदा करते हैं तो यह सब आय देश के आर्थिक विकास के काम में ली जाती है । इस प्रकार हम कह सकते हैं कि देश की आर्थिक व्यवस्था में बैंक का महत्त्वपूर्ण स्थान होता है ।



Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions