1.

बैण्ड सिध्दांत के अनुसार निम्न में क्या भेद होगा : (i) चालक तथा विद्युतरोधी में, (ii) चालक तथा अर्ध्दचालक में ?

Answer» (i) अचालको (विद्युतरोधी) में संयोजी बैण्ड तथा चालन बैण्ड की ऊर्जा में अधिक अंतर होता है जबकि चालक पदार्थो में ऊर्जा का यह अंतर बहुत कम होता है । अत: चालकों में संयोजी बैण्ड तथा चालन बैण्ड में इलेक्ट्रॉनों का अतिव्यापन हो जाता है ।
(ii) चालकों में संयोजी बैण्ड तथा चालन बैण्ड की ऊर्जा में कम अंतर होता है जबकि अर्ध्दचालको में यह अंतर कुछ अधिक होता है ।


Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions