1.

भाओ लिखें • पशु-पक्षियों के प्रति प्रेम और दया का भाव रखना चाहिए-यह बताते हुए अपने छोटेभाई/बहन को ईमेल कीजिए। इस ईमेल में आप जो विचार लिखेंगे, उन्हें नीचे दी गई जगहपर लिखिए-​

Answer»

जब तक जो मनुष्य अपनी ही तरह पशु-पक्षियों की पीड़ा अनुभव करना नहीं सीखता सच्चे मानों में उसे मनुष्य नहीं कहा जा सकता। उसे तो निर्दयी एवं न्याय हीन न जाने क्या कहा जायेगा। ठीक-ठीक मनुष्य तो उसे कहा जायेगा जो अपने छोटे भाई-बहनों की तरह ही अन्य पशु-पक्षियों एवं प्राणियों के साथ दया, करुणा तथा प्रेम का व्यवहार करे।



Discussion

No Comment Found