InterviewSolution
| 1. |
भारत के ऋतुचक्र की संक्षिप्त जानकारी दीजिए । |
|
Answer» हमारे देश में लगभग दो दो महीने के समय दौरान मौसम लगभग एकसमान ही रहता है । यदि दो-दो ऋतुओं की गणना साथ में कर लें तो वर्ष दौरान कुल तीन ऋतुएँ होंगी :
भारत में स्पष्ट रूप से बदलती हुई ऋतुओं का अनुभव होता है । शीतऋतु के आते ही ठंडी का अनुभव होने लगता है । दिल्ली में स्थित भारत सरकार के मौसम विभाग के कार्यालय ने भारत की जलवायु को ध्यान में रखते हुए समग्र वर्ष को चार ऋतुओं में विभाजित किया है : (1) शीतऋतु – ठंडी – दिसंबर से फरवरी |
|