1.

भारत के ऋतुचक्र की संक्षिप्त जानकारी दीजिए ।

Answer»

हमारे देश में लगभग दो दो महीने के समय दौरान मौसम लगभग एकसमान ही रहता है ।
इस दो-दो महीने के समय को ऋतु कहते हैं । भारत में परम्परागत ढंग से छः ऋतुएँ मानी जाती हैं : हेमंत, शिशिर, वसंत, ग्रीष्म, वर्षा और शरद । इन ऋतुओं में भी पास-पास की दो ऋतओं के मौसम की परिस्थिति में बहत बड़ा अंतर नहीं दिखाई देता है ।

यदि दो-दो ऋतुओं की गणना साथ में कर लें तो वर्ष दौरान कुल तीन ऋतुएँ होंगी :

  1. शीतऋतु
  2. ग्रीष्मऋतु
  3. वर्षाऋतु ।

भारत में स्पष्ट रूप से बदलती हुई ऋतुओं का अनुभव होता है । शीतऋतु के आते ही ठंडी का अनुभव होने लगता है ।
ग्रीष्मऋतु में क्रमशः तापमान में वृद्धि होने लगती है । वर्षाऋतु आते ही हवा में नमी बढ़ने लगती है और वर्षा होती है ।

दिल्ली में स्थित भारत सरकार के मौसम विभाग के कार्यालय ने भारत की जलवायु को ध्यान में रखते हुए समग्र वर्ष को चार ऋतुओं में विभाजित किया है :

(1) शीतऋतु – ठंडी – दिसंबर से फरवरी
(2) ग्रीष्मऋतु – गर्मी – मार्च से मई
(3) वर्षाऋतु – वर्षा – जून से सितंबर
(4) निवर्तन ऋतु – लौटती मानसूनी हवाओं की ऋतु – अक्टूबर से नवंबर



Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions