1.

भारत में ढाँचागत बेरोजगारी देखने को मिलती है ।’ विधान समझाइए ।

Answer»

भारत जैसे विकासशील देशों में जनसंख्या वृद्धिदर अधिक होने से श्रमपूर्ति में तीव्रता से वृद्धि होती है । परंतु दूसरी ओर देश में ढाँचागत कमी के कारण रोजगारी के अवसरों में धीमी गति से वृद्धि होती है । जिससे ढाँचागत बेरोजगारी की समस्या सर्जित होती है । जो दीर्घकालीन समय के लिये होती है । इस बेरोजगारी को दूर करना हो तो आर्थिक, सामाजिक और राजनैतिक ढाँचे में उचित परिवर्तन लाना होगा और आंतर ढाँचाकीय सुविधाओं का विस्तार करना पड़ेगा । इसलिए ऐसा कहते हैं कि भारत में ढाँचागत बेरोजगारी देखने को मिलती है ।



Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions