1.

भारत में ‘Drain of Brain’ देखने को मिलता है । समझाइए ।

Answer»

भारत में मानवशक्ति के आयोजन का अभाव देखने को मिलता है । देश में वर्तमान समय में जिस प्रकार के श्रम की माँग होती है उतने प्रमाण में श्रमपूर्ति प्राप्त हो ऐसी व्यवस्था नहीं हुयी है । परिणाम स्वरूप लाखो शिक्षित युवान डिग्री प्राप्त करते है । परंतु उनके पास वर्तमान आर्थिक विकास के अनुरूप ज्ञान, प्रशिक्षण या शिक्षण न होने से शिक्षित होने पर भी बेरोजगारी का शिकार बनते हैं । कुछ परिस्थितियों में रोजगार या विकास के अपर्याप्त अवसरो के कारण उच्च योग्यता रखनेवाले डॉक्टरो और इन्जिनियरो को देश को उचित काम न मिलने से विदेश जाते हैं । इस प्रकार ‘Drain of Brain’ भारत में से विदेशी की ओर देखने को मिलता है ।



Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions